हिन्दू धर्म में हर सप्ताह हर माह कोई न कोई व्रत रखा जाता है. सभी व्रत के कुछ न कुछ नियम होते हैं.
सभी व्रत में कई कार्यों को लेकर मनाही होती है, जैसे नॉनवेज न खाना, बाल नाख़ून न काटना.
लोगों के मन यह सवाल भी आता है कि व्रत के दौरान महिलाओं को पति के साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहिए या नहीं.
धार्मिक ग्रंथों और लोक मान्यताओं के अनुसार व्रतों में शारीरिक संबंध बनाना सख्त वर्जित माना गया है.
व्रत के दौरान शरीर और मन की शुद्धि आवश्यक होती है. ऐसे में संबंध बनाने से बचना चाहिए.
व्रत के दौरान ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए ऐसा नहीं करने से व्रत भंग हो जाता है.
व्रत में मन को शांत और केंद्रित कर भगवान की भक्ति में लगाना चाहिए लेकिन संबंध बनाने से यह टूट जाता है.
शारीरिक दृष्टि से भी व्रत के दौरान संबंध बनाना सही नहीं है क्युकी इससे से थकान और कमजोरी बढ़ सकती है.