हड्डियों की मजबूती के साथ मानसिक स्वास्थ्य और स्ट्रॉन्ग इम्यूनिटी के लिए भी विटामिन डी बेहद ज़रूरी है। यह मुफ्त में सूरज की किरणों से मिल सकता है।
दूध, पनीर विटामिन डी के अच्छे सोर्स हैं.
छाछ भी विटामिन डी का भी एक अच्छा सोर्स है. प्रोबायोटिक है तो गट हेल्थ के लिए भी बढ़िया है.
अगर आप वीगन हैं तो सोया या बादाम मिल्क से विटामिन डी पा सकते हैं.
टोफू भी वेजिटेरियन्स के लिए विटामिन डी का बढ़िया सोर्स हो सकता है.
फोर्टिफाइड सीरियल्स को नाश्ते में शामिल कर आप विटामिन डी पा सकते हैं.
मशरूम से भी कुछ मात्रा में विटामिन डी मिलता है.
अंडे भी विटामिन डी का अच्छा सोर्स हैं.
नॉनवेजिटेरियन हैं तो सैल्मन, मैकेरल और सार्डिन जैसी फैटी फिश ज़रूर खाएं. ये विटामिन डी से भरपूर हैं.
विटामिन डी के लिए आप कॉड लिवर ऑइल की गोलियां भी ले सकते हैं.