विटामिन B7 की कमी से हो सकते है समय से पहले बूढ़ा, जानिए क्या करें डाइट में शामिल
शकरकंद विटामिन बी 7 का एक भरोसेमंद सोर्स है.
आसानी से मिलने वाले केले भी विटामिन बी 7 के बढ़िया सोर्स हैं.
मटर विटामिन b7 का बेहतरीन सोर्स हैं.
बाजरा भी विटामिन b7 का बेहतरीन सोर्स है.
अखरोट, बादाम और मूंगफली विटामिन बी 7 के बढ़िया सोर्स हैं.
सनफ्लाॅवर सीड्स विटामिन b7 के बहुत बढ़िया सोर्स हैं.
हरी पत्तेदार सब्जियों खासकर पालक में अच्छी मात्रा में विटामिन b7 होता है .
क्रूसिफेरस वेजिटेबल ब्रोकली भी विटामिन बी 7 का अच्छा सोर्स है.
एवोकैडो में भरपूर विटामिन बी 7 पाया जाता है.
अंडे की जर्दी यानी कि इसके पीले भाग में भरपूर मात्रा में विटामिन बी 7 पाया जाता है.