पायल गेमिंग से पहले, इन इंफ्लूएंसर का गंदी वीडियो हुआ था वायरल...

सोशल मीडिया के दौर में पॉपुलर होना जितना आसान है, उतना ही आज की दौर पर खतरनाक बन गया है, ऐसा इसलिए क्योंकि अब AI के द्वारा फेमस लोग अश्लीलता वीडियो का शिकार हो रहे है.
जी हां... अब हाल ही में भारतीय कंटेंट क्रिएटर्स पायल गेमिंग के नाम से एक गंदी वीडियो सामने आई थी, इंटरनेट पर हलचल मचा दिया है, इससे पहले भी एक और फेमस इंफ्लूएंसर का नाम इससे जुड़ चुका है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया था, लेकिन फैक्ट-चेक में इन वायरल दावों की सच्चाई कुछ और ही निकलकर सामने आई. तो आइए जानते है...
हम जिस इंफ्यूएंसर की बात कर रहे हैं, वो स्वीट जन्नत हैं, कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर 19 मिनट 34 सेकंड का एक इंटीमेट वीडियो वायरल हुआ था.
दावा किया गया था, कि इसमें दिख रही लड़की मेघालय की इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर स्वीट जन्नत हैं. वीडियो टेलीग्राम, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर तेजी से फैल गया, जिसके बाद जन्नत को भारी ट्रोलिंग और ऑनलाइन उत्पीड़न का सामना करना पड़ा.
वही लोग उनके पोस्ट्स पर वीडियो लिंक मांगने लगे. लगातार बढ़ते दबाव के बाद 28 नवंबर 2025 को जन्नत ने खुद सामने आकर वीडियो जारी किया और साफ कहा कि वायरल क्लिप से उनका कोई लेना देना नहीं है.
अपने वीडियो में स्वीट जन्नत ने बताया कि वायरल वीडियो में दिख रही लड़की उनसे शारीरिक रूप से अलग है. उन्होंने यह भी कहा कि वीडियो में लड़की फर्राटेदार इंग्लिश बोल रही थी, जबकि जन्नत खुद मानती हैं, कि उन्हें इंग्लिश अच्छी तरह नहीं आती.
रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ, कि असली वीडियो में दिखने वाला कपल बंगाली सोशल मीडिया इंफ्यूएंसर सोफिक एसके और दुष्टु सोनाली था. इतना ही नहीं, जन्नत ने यह भी बताया कि उनके शहर के दो लड़कों ने AI की मदद से उनका डीपफेक वीडियो बनाया था.
स्वीट जन्नत विवाद के कुछ ही दिन बाद, मशहूर गेमिंग यूट्यूबर पायल धारे उर्फ पायल गेमिंग भी ऐसे ही एक वायरल क्लिप में फंसीं. सोशल मीडिया पर 'Payal Gaming Dubai MMS' नाम से एक वीडियो शेयर किया गया और दावा किया गया कि यह पायल का प्राइवेट वीडियो है.
कई न्यूज पोर्टल्स और डिजिटल एक्सपर्ट्स के फैक्ट चेक में सामने आया कि वायरल वीडियो या तो AI से बना डीपफेक है या किसी और महिला का पुराना क्लिप. इस पर खुद पायल ने भी सामने आकर इसे AI जेनरेटेड बताया और उन्हें बदनाम करने की साजिश करार दिया.
17 दिसंबर 2025 को पायल ने इंस्टाग्राम पर बयान जारी कर कहा कि वीडियो में दिख रही लड़की वो नहीं हैं. उन्होंने इसे 'दुखद और अमानवीय' बताते हुए कहा कि वह इस के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगी.