बतायाा जाता है कि इस सीन को करने के लिए अभिनेता ने कई री-टेक लिए थे। इस दौरान माधुरी दीक्षित काफी अनकांर्फेबल हो गई थीं। जब फिल्म रिलीज हुई तो सीन को देख दर्शकों ने खूब बवाल मचा दिया। दर्शकों को माधुरी के खुद से 20 साल बड़े विनोद खन्ना के साथ ऐसा सीन देना पसंद नहीं आया।