Vegan Diet: दूध, दही, घी और मांस को छोड़कर भी क्या कोई हेल्दी रह सकता है? सुनने में अजीब लगता है, लेकिन वीगन डाइट का यही रहस्य है. ये कोई साधारण डाइट नहीं, बल्कि एक ऐसी लाइफस्टाइल है जिसमें जानवरों से जुड़ी कोई भी चीज़ इस्तेमाल नहीं की जाती न खाने में, न पहनने में. सिर्फ फल, सब्जियां, अनाज और पौधों से बनी चीजें.और दावा ये कि इससे वजन घटता है और बीमारियों से भी बचा जा सकता है. क्या ये सच में मुमकिन है? आइए, जानते हैं इस रहस्यमयी डाइट के पीछे की सच्चाई.
Vegan Diet: दूध, दही, घी और मांस को छोड़कर भी क्या कोई हेल्दी रह सकता है? सुनने में अजीब लगता है, लेकिन वीगन डाइट का यही रहस्य है. ये कोई साधारण डाइट नहीं, बल्कि एक ऐसी लाइफस्टाइल है जिसमें जानवरों से जुड़ी कोई भी चीज़ इस्तेमाल नहीं की जाती न खाने में, न पहनने में. सिर्फ फल, सब्जियां, अनाज और पौधों से बनी चीजें.और दावा ये कि इससे वजन घटता है और बीमारियों से भी बचा जा सकता है. क्या ये सच में मुमकिन है? आइए, जानते हैं इस रहस्यमयी डाइट के पीछे की सच्चाई.