अपराजिता का पौधा घर की सुंदरता बढ़ाता है.
अपराजिता का पौधा घर में सकारात्मक ऊर्जा लाता है.
इसे उत्तर-पूर्व (ईशान) दिशा में लगाना शुभ है.
पूर्व दिशा में लगाने से सुख-शांति मिलती है.
पश्चिम या दक्षिण दिशा में न लगाएं, नकारात्मकता हो सकती है.
शनिवार को यह पौधा लगाना विशेष लाभकारी है.
शनि देव की पूजा में अपराजिता के फूल अर्पित करें.
सही दिशा में लगाए तो घर में समृद्धि और शांति आती है.