वास्तु शास्त्र में कुछ विशेष मूर्तियों को घर में रखने से न केवल सुख-शांति आती है बल्कि आर्थिक उन्नति और तरक्की के द्वार भी खुलते हैं.
वास्तु के अनुसार चांदी का हाथी घर में रखने से राहु के दोष शांत होते हैं और परिवार में धन की वर्षा होती है.
ड्राइंग रूम की शोभा बढ़ाने के साथ-साथ, उत्तर दिशा में रखा गया कछुआ धन वृद्धि में सहायक माना गया है.
विवाह में प्रेम बढ़ाने के लिए शयनकक्ष में हंस या बत्तख के जोड़े की मूर्ति रखने की सलाह दी जाती है.
पढ़ाई में एकाग्रता लाने और संतान सुख की प्राप्ति के लिए पीतल की गाय की प्रतिमा शुभ मानी गई है.
ऊंट की मूर्ति नौकरी और बिज़नेस से जुड़ी रुकावटों को दूर करने में कारगर होती है.
हंस की प्रतिमा घर में रखने से घर में शांति, सौहार्द और आर्थिक स्थिरता बनी रहती है.
ऊंट को उत्तर-पश्चिम दिशा में रखने से जीवन में स्थायित्व और संतुलन आता है, जिससे निर्णय लेने की शक्ति बढ़ती है.