वास्तु शास्त्र के अनुसार विंड चाइम्स को शुभ माना गया है क्योंकि यह घर में सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाता है.
विंड चाइम्स की मधुर ध्वनि मानसिक शांति देती है, जो तनाव कम करने में सहायक होती है और वातावरण को सौम्य बनाती है.
धातु से बनी विंड चाइम्स को उत्तर या पश्चिम दिशा में लगाना शुभ होता है, इससे सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है.
लकड़ी की विंड चाइम्स को पूर्व या दक्षिण दिशा में लगाना चाहिए, यह दिशाएं इन चाइम्स के लिए अनुकूल मानी जाती हैं.
गलत दिशा में विंड चाइम लगाने से ऊर्जा का संतुलन बिगड़ सकता है, जिससे घर में कलह या आर्थिक समस्या हो सकती है.
विंड चाइम्स को दरवाजे या खिड़की के पास लगाना फायदेमंद होता है, ताकि हवा से टकराकर इनकी ध्वनि उत्पन्न हो सके.
बहुत भारी या बहुत तीखी ध्वनि वाली विंड चाइम्स से बचना चाहिए, ये मन को अशांत कर सकती हैं और नकारात्मक प्रभाव डाल सकती हैं.
विंड चाइम्स की संख्या भी मायने रखती है, 5, 6 या 8 रॉड वाली विंड चाइम्स को वास्तु में शुभ माना गया है.
टूटी-फूटी या खराब विंड चाइम्स तुरंत हटा देनी चाहिए, क्योंकि ये दुर्भाग्य को आमंत्रित कर सकती हैं.