वास्तु शास्त्र के अनुसार सिंदूर लगाने से जुड़ी इन बातों पर ध्यान देना चाहिए.
गीले बालों में सिंदूर न लगाएं, इससे नकारात्मक ऊर्जा आकर्षित होती है और पति के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है.
नहाने के तुरंत बाद सिंदूर न लगाएं, बाल सूखने के बाद ही सिंदूर लगाना शुभ माना जाता है.
गिरे हुए सिंदूर का प्रयोग न करें, जमीन पर गिरा सिंदूर अशुद्ध माना जाता है, इसे दोबारा न लगाएं.
दूसरी महिला का सिंदूर न लगाएं, इससे वैवाहिक रिश्तों में तनाव और दरार आ सकती है.
सिंदूर मंदिर या पवित्र स्थान पर रखें, इससे यह सकारात्मक ऊर्जा से भरा रहता है.
छोटी रेखा में सिंदूर न लगाएं, मांग में पूरा सिंदूर भरना शुभ होता है, अधूरा सिंदूर अशुभ संकेत देता है.
सिंदूर लगाते समय माता पार्वती का ध्यान करें, इससे वैवाहिक जीवन में प्रेम और सौहार्द बना रहता है.
मांग में सिंदूर छिपाकर न लगाएं, यह पति की प्रतिष्ठा पर असर डाल सकता है.
पति के हाथों से सिंदूर भरवाना, सप्ताह में एक बार पति से मांग भरवाना अत्यंत शुभ और प्रेमवर्धक माना जाता है.