वास्तु के अनुसार गलत उंगली में गलत धातु की अंगूठी पहन ली, तो यह धनहानि, तनाव और दुर्भाग्य का कारण बन सकती है.
तर्जनी उंगली में सोने की अंगूठी पहनना बेहद शुभ माना गया है, इससे आत्मविश्वास और समृद्धि बढ़ती है.
मध्यमा उंगली में लोहे की अंगूठी पहनना फलदायी होता है, लेकिन सोने की अंगूठी पहनने से नकारात्मकता बढ़ सकती है.
अनामिका उंगली में तांबे की अंगूठी पहनने की सलाह दी जाती है, क्योंकि यह सूर्य से जुड़ी होती है और मान-सम्मान में वृद्धि करती है.
कनिष्ठा यानी छोटी उंगली में चांदी की अंगूठी पहनने से गुस्से पर नियंत्रण और मानसिक शांति मिलती है.
अंगूठे में चांदी या प्लैटिनम की अंगूठी पहनना शुभ होता है, इससे वैवाहिक जीवन में सामंजस्य और सुख बना रहता है.
कोई व्यक्ति गलती से मध्यमा उंगली में सोने की अंगूठी पहनता है, तो यह धन हानि, तनाव और बाधाओं का कारण बन सकता है.
हर उंगली का संबंध किसी न किसी ग्रह से होता है, और गलत धातु पहनना उस ग्रह की अशुभता को बढ़ा सकता है.
सिर्फ सुंदरता के लिए अंगूठी पहनना नुकसानदेह हो सकता है. इसे पहनने से पहले ज्योतिषीय सलाह अवश्य लें.
अगर आप वास्तु और ज्योतिषीय नियमों का पालन करते हैं, तो ये अंगूठियां आपके जीवन में सौभाग्य और सकारात्मकता ला सकती हैं.