वास्तुशास्त्र में संतान प्राप्ति के लिए कुछ उपाय बताए गए हें.
पति-पत्नी को वास्तु के अनुसार सोना चाहिए. पत्नी को हमेशा पति के बाईं ओर सोना शुभ माना जाता है.
बेडरूम का बिस्तर कभी भी छत की बीम के ठीक नीचे नहीं होना चाहिए. इससे मानसिक तनाव और बाधाएं उत्पन्न हो सकती हैं.
बाल रूप में श्रीकृष्ण की तस्वीर, मूर्ति बेडरूम में रखना शुभ माना जाता है. यह संतान सुख की संभावना को बढ़ाता है.
देवकी सुत गोविन्द वासुदेव जगत्पते, देहि मे तनयं कृष्ण त्वामहं शरणंगता मंत्र का जाप करें.
बेडरूम, प्रेग्नेंट महिला के कमरे में नेगेटिव तस्वीरें जैसे डूबती नाव, खतरनाक जानवर या उदासी भरी तस्वीरें नहीं लगानी चाहिए.
पूजा स्थान को पूर्व या उत्तर दिशा में स्थापित करना चाहिए, इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
घर में तुलसी का पौधा लगाना और उसकी नियमित सेवा करना संतान सुख के लिए लाभकारी माना गया है.
बाल रूप में पीतल की बाल गोपाल मूर्ति को घर में पूजास्थल पर रखने से संतान संबंधित समस्याओं से मुक्ति मिलती है.