वास्तु शास्त्र में कुछ जानवरों को घर में रखना शुभ बताया गया है.
बिल्ली सौभाग्य की प्रतीक है, गोल्डन रंग की बिल्ली धन के स्रोत खोलने में मदद करती है और पॉजिटिव एनर्जी को बढ़ाती है.
काले रंग का कुत्ता घर की सुरक्षा का प्रतीक है, वास्तु कहता है कि यह दुर्भाग्य से रक्षा करता है.
तोता को घर में रखना शुभ होता है, हरा तोता बुध ग्रह को बल देता है, जिससे वाणी और व्यापार में लाभ मिलता है.
गाय को सिर्फ पालना नहीं, सेवा करना भी अत्यंत पुण्यदायक माना गया है, गौ सेवा से घर में सुख-शांति और आत्मिक शुद्धि का वास होता है.
कछुआ पालना दीर्घायु और स्थिरता का आशीर्वाद देता है, वास्तु अनुसार, उत्तर दिशा में कछुआ रखना शुभ होता है.
मछलियां भी घर की उर्जा को स्वच्छ और शांत रखती हैं, गोल्ड फिश, ब्लैक फिश वास्तु में शुभ मानी जाती हैं.
खरगोश पालने से बच्चों की बुद्धि और चंचलता में वृद्धि होती है.
पालतू पशुओं की सेवा और देखभाल से घर में सकारात्मकता बढ़ती है, लेकिन इनकी सफाई, सेहत का विशेष ध्यान रखना जरूरी है.