वास्तु शास्त्र की माने तो नमक के कुछ प्रभावी उपायों को अपनाकर नकारात्मक प्रभावों से छुटकारा पाया जा सकता है.
पोंछे के पानी में सेंधा नमक मिलाकर साफ-सफाई करें, इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.
नहाने के पानी में थोड़ा नमक और हल्दी मिलाएं, शरीर की ऊर्जा शुद्ध होती है और धन की राहें खुलती हैं.
घर में पांच कांच के जार में नमक भरें और हर जार में 5 लौंग डालें यह उपाय समृद्धि को आकर्षित करता है.
वैवाहिक तनाव से राहत पाने के लिए बेडरूम में नमक वाला पानी रखें और हर तीन दिन में बदलें.
मंगलवार और शनिवार को नमक का यह उपाय करने से घर से बुरी शक्तियों का प्रभाव घटता है.
दरवाजे के पास नमक से भरी कटोरी रखने से घर में प्रवेश करने वाली नकारात्मक ऊर्जा रुक जाती है.
ऑफिस या दुकान में नमक का पाउच छिपाकर रखना व्यापार में बढ़ोतरी कर सकता है.
नमक से हाथ धोने से भी कई बार नकारात्मक ऊर्जा शरीर से निकल जाती है.