वास्तु के अनुसार शाम के समय ये चीजें उधार न दें.
शाम के समय नमक उधार देना घर में क्लेश और परेशानी को आमंत्रित करता है. इसे उधार देने से धन और समृद्धि में कमी हो सकती है.
शाम के समय दही उधार देना आपकी कुंडली में शुक्र ग्रह की स्थिति को प्रभावित कर सकता है, जिससे सुख और वैभव में कमी आ सकती है.
चीनी का दान या उधार शाम के समय देने से घर में समृद्धि और खुशहाली की कमी हो सकती है.
हल्दी का दान या उधार शाम के समय न करें. यह गुरु ग्रह की स्थिति को प्रभावित कर सकता है, जिससे सुख-समृद्धि में रुकावट आ सकती है.
शाम के समय तुलसी का पौधा किसी को देना शुभ नहीं माना गया है, क्योंकि तुलसी को हिंदू धर्म में अत्यधिक पवित्र और पूजनीय माना गया है.
शाम के समय पैसे का उधार या पैसों से संबंधित कोई भी लेन-देन न करें, ऐसा करने से लक्ष्मी माता नाराज हो सकती हैं.
सुई का उधार देना भी शाम के समय वास्तु के नियमों के खिलाफ माना जाता है, इससे घर में छोटी-छोटी परेशानियाँ आ सकती हैं.