वास्तु शास्त्र के अनुसार, पर्स में कुछ विशेष चीजें रखने से सकारात्मक ऊर्जा आती है और धन लाभ के योग बनते हैं.
यदि आप जीवन में तरक्की, आर्थिक स्थिरता और लक्ष्मी कृपा चाहते हैं तो सिर्फ मेहनत ही नहीं, पर्स का वास्तु भी सही रखें.
सबसे पहले बात करें कुबेर यंत्र की इसे पीले कपड़े में लपेटकर पर्स में रखने से धन का स्थायित्व और समृद्धि बनी रहती है.
गुरुवार को हल्दी लगे चावल के दाने माता लक्ष्मी को अर्पित कर शुक्रवार से पर्स में रखें, यह धन वृद्धि में सहायक माने जाते हैं.
गोमती चक्र मां लक्ष्मी को अति प्रिय है, इसे लाल तिलक लगाकर मंत्र जाप के बाद पर्स में रखने से कर्ज मुक्ति और धन लाभ होता है.
चांदी का सिक्का समृद्धि का प्रतीक है, इसे कच्चे दूध में डुबोकर मां लक्ष्मी को समर्पित कर पर्स में रखने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.
कौड़ियां पर्स में रखने से पैसों की रुकावटें दूर होती हैं और नए आर्थिक अवसर प्राप्त होते हैं, शुक्रवार को इन्हें पर्स में रखें तो उत्तम रहेगा.
ये पांचों धन को आकर्षित करने वाली मानी जाती हैं और इनका असर तभी दिखता है जब उन्हें श्रद्धा और नियमपूर्वक रखा जाए.