विवाह में देरी रोकने के प्रभावशाली वास्तु उपाय हैं.
शादी में देर हो तो अपने बेडरूम में मैंडरिन बत्तखों की जोड़ी की मूर्ति रखें. यह प्रेम और जीवनसाथी को आकर्षित करने वाला उपाय है.
शादी योग्य युवक-युवतियों को उत्तर-पश्चिम दिशा में सोना चाहिए. यह दिशा विवाह के योग को शीघ्र बनाती है.
शादी योग्य बच्चों के कमरे का रंग हल्का गुलाबी या आंखों को भाने वाला होना चाहिए. काले, भूरे या गहरे नीले रंग से बचना चाहिए क्योंकि ये नकारात्मक ऊर्जा फैलाते हैं.
जो अविवाहित दक्षिण में सोते हैं, उनके विवाह में देरी हो सकती है.
बेडरूम में पलंग ऐसा हो कि वह दोनों ओर से उपयोग में आ सके. दीवार से सटा पलंग रिश्तों में रुकावट ला सकता है.
पलंग के ठीक ऊपर बीम नहीं होनी चाहिए. यह मानसिक तनाव और निर्णय में बाधा उत्पन्न कर सकती है.
बेडरूम की दक्षिण-पश्चिम दिशा में कैंची, चाकू या धारदार वस्तुएं न रखें. ये विवाह में नकारात्मकता बढ़ा सकती हैं.
बेडरूम की उत्तर दिशा की दीवार पर राधा-कृष्ण, शिव-पार्वती या किसी विवाहित जोड़े की तस्वीर लगाना शुभ माना जाता है.
दक्षिण-पश्चिम दिशा में दो एक्टिवेटेड क्रिस्टल रखने से विवाह में तेजी आती है. साथ ही, कमरे के बाहर पिओनी फूलों का चित्र लगाना भी अत्यंत शुभ होता है.