वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ विशेष चीजें मंदिर में या उसके आसपास रखना अशुभ माना गया है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार फटी हुई या पुरानी धार्मिक किताबें मंदिर में न रखें, इससे नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है.
मंदिर के पास पितरों की तस्वीरें नहीं लगानी चाहिए, इससे देवताओं का अपमान होता है और पितृदोष बढ़ता है.
मंदिर में सूखे फूल उदासी और आलस्य लाते हैं. पूजा के बाद इन्हें तुरंत हटा देना चाहिए.
मंदिर में एक या दो शंख ही रखें. बहुत सारे शंख रखना वास्तु दोष का कारण बन सकता है.
भगवान की टूटी मूर्तियों को मंदिर में रखना वर्जित है. इससे दरिद्रता और बाधाएं बढ़ती हैं.
मंदिर के आसपास बेकार सामान, फटे कपड़े या कबाड़ इकट्ठा करना ऊर्जा को नष्ट करता है.
शनि देव की मूर्ति मंदिर में रखने से उनकी क्रूर दृष्टि घर पर पड़ सकती है, जिससे परेशानियां बढ़ सकती हैं.
मंदिर में चमड़े से बनी कोई वस्तु जैसे बेल्ट, पर्स आदि नहीं रखनी चाहिए. यह अपवित्रता फैलाता है.