वास्तु के अनुसार लव बर्ड्स की फोटो या लव बर्ड्स रखने से लव आकर्षित होता है.
शुक्रवार को अपने पार्टनर को लव बर्ड्स का गिफ्ट और एक अच्छा सा परफ्यूम दें. यह उपाय आपके रिश्ते में ताजगी और गहराई लाता है.
लव बर्ड्स की जोड़ी की तस्वीर या मूर्ति अपने बेडरूम की दक्षिण या पश्चिमी दीवार पर लगाएं. इससे शादी में आ रही अड़चनें दूर होती हैं.
विवाहित लोग लव बर्ड्स को बेडरूम में सजाएं. इससे पति-पत्नी के बीच प्रेम बना रहता है और आपसी समझ बेहतर होती है.
लव बर्ड्स को जोड़ी में रखें, अकेला पक्षी या पिंजरे में बंद तस्वीर से बचें. यह नकारात्मकता को दूर करता है और वफादारी को बढ़ाता है.
लिविंग रूम की दक्षिण-पश्चिम दिशा में लव बर्ड्स के 2 जोड़े रखने से वास्तु दोष खत्म होते हैं और घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है.
उड़ते हुए लव बर्ड्स की तस्वीर घर में लगाने से आर्थिक उन्नति होती है और घर में लक्ष्मी का वास बना रहता है.
लव बर्ड्स को परिवारिक स्थानों पर रखने से पूरे परिवार में प्रेम, सहयोग और मेलजोल बढ़ता है.
लव बर्ड्स की उपस्थिति से बच्चों के अच्छे रिश्ते जल्दी तय होते हैं और वैवाहिक जीवन सुखद रहता है.
पिंजरे में बंद पक्षियों की तस्वीरें घर में न लगाएं, इससे बाधाएं आती हैं. इसकी जगह खुले में उड़ते हुए लव बर्ड्स की तस्वीर लगाएं.