वास्तु शास्त्र के अनुसार में चाबी रखने के जरूरी नियम माने जाते हैं.
वास्तु के अनुसार चाबी रखने की सबसे शुभ दिशा पश्चिम मानी जाती है. यह दिशा स्थिरता और धन-संपन्नता से जुड़ी होती है.
रसोई अग्नि तत्व का स्थान है और यहां चाबी रखने से आर्थिक असंतुलन और समस्याएं जन्म ले सकती हैं.
पूजा की जगह पर धातु की वस्तुएं रखने से वहां की पवित्र ऊर्जा बाधित होती है, जिससे घर में अशांति फैल सकती है.
बेडरूम पर चाबी जैसी सक्रिय वस्तु रखने से मानसिक बेचैनी और नींद से जुड़ी समस्याएं बढ़ सकती हैं.
मैटल की तुलना में लकड़ी का स्टैंड ऊर्जा को बेहतर तरीके से संतुलित करता है और घर में सुकून बनाए रखता है.
बिखरी हुई और अव्यवस्थित चाबियां घर में नकारात्मक ऊर्जा का संकेत होती हैं, इन्हें हमेशा साफ और सुव्यवस्थित रखें.
ओम या स्वास्तिक जैसे शुभ चिन्ह वाले स्टैंड से घर में सकारात्मकता बढ़ती है.
जंग लगी या टूट चुकी चाबियां वास्तु दोष का कारण बनती हैं और आर्थिक नुकसान को आकर्षित करती हैं.
जो चाबियां अब उपयोग में नहीं हैं, उन्हें घर से हटा देना ही बेहतर होता है ताकि ऊर्जा बनी रहे.