कलावा रक्षा-सूत्र, पूजा में जरूरी माना जाता है.
कलावा हाथ में बांधना परंपरा के अनुसार शुभ माना जाता है कलावा बुरी शक्तियों से रक्षा भी करता है.
तुलसी में कलावा बांधने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद, धन और ऊर्जा बढ़ती है.
घर के मंदिर में कलावा बांधने से सुख-समृद्धि और शांति बनी रहती है.
रसोई की खिड़की मटका में कलावा बांधने से अन्नपूर्णा की कृपा प्राप्त होती है.
तिजोरी में पूजा वाला कलावा बांधने से आर्थिक लाभ, धन की कमी नहीं होती.
पीपल में कलावा बांधने से देवी-देवताओं का आशीर्वाद मिलता है.
शमी पर कलावा बांधने से शनि दोष से राहत मिलता है.
बरगद में कलावा बांधने से विष्णु जी की कृपा मिलती है.