घर में कलह, तनाव या अशांति हो तो वास्तु उपाय जरूर अपनाएं ये घर के माहौल को बदल सकते हैं.
सफेद चंदन की मूर्ति घर में रखने से मानसिक शांति और आपसी समझ बढ़ती है.
यदि चंदन न मिले, तो कदम्ब की शाखा को घर के पूजा स्थान पर रखें सकारात्मक ऊर्जा बढ़ेगी.
घर के कोने में सेंधा नमक रखने से नेगेटिव एनर्जी खिंचती है और माहौल शुद्ध होता है.
मंगलवार को हनुमान जी के मंत्रों के साथ अष्टगंध जलाने से घर में शांति और ऊर्जा आती है.
रात को कपूर को गाय के घी में जलाकर पूरे घर में उसकी धूप करें वास्तु दोष कम होता है.
केसर मिले पानी से नहाने और केसर तिलक करने से मन शांत और वातावरण सौम्य होता है.
हर सप्ताह इन उपायों को करने से परिवार में प्रेम और आपसी तालमेल बना रहता है.
वास्तु के छोटे लेकिन प्रभावी उपाय रिश्तों में मिठास और घर में खुशहाली ला सकते हैं.