वास्तु के अनुसार घर की सजावट करने से घर में शुख शांति बनी रहती है.
घर के ड्राइंग रूम में सोफा दक्षिण-पश्चिम दिशा में, टीवी पश्चिम दिशा में और दीवारों के रंग हल्के रखें और पर्दे उसी के अनुरूप चुनें
ड्राइंग रूम में गणेश जी की बैठी हुई मुद्रा में मूर्ति लगाना शुभ माना जाता है. इससे घर में विघ्न दूर रहते हैं और सुख-समृद्धि आती है.
मेन गेट पर गणेश जी की प्रतिमा, विंड चाइम या सूर्य संत्र लगाएं. इससे सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है और नकारात्मकता दूर रहती है.
बेडरूम में सिर के ऊपर घड़ी न लगाएं. राधा-कृष्ण के अलावा किसी अन्य देवी-देवता की मूर्ति न रखें. सिंपल और साफ-सुथरा बेड शांति का प्रतीक होता है.
घर की उत्तर-पूर्व दिशा में हरे रंग का फूलदान रखने से घर में पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती है और सुख-शांति आती है.
नौकरी और बिजनेस में तरक्की के लिए उत्तर दिशा में मनीप्लांट लगाना शुभ होता है. यह आर्थिक प्रगति में सहायक होता है.
उत्तर दिशा में मां लक्ष्मी की तस्वीर लगाएं जिसमें वे कमल पर बैठी हों और हाथों से सोने के सिक्के गिरा रही हों. इससे घर में धन की वृद्धि होती है.
चांदी, पितल या तांबे के पिरामिड को उस स्थान पर रखें जहां परिवार के सदस्य अधिक समय बिताते हैं. इससे घर में स्थिरता और बरकत आती है.
मेन गेट पर काले घोड़े की नाल लगाना बुरी नजर और नेगेटिव एनर्जी से बचाव करता है. यह करियर ग्रोथ के लिए भी लाभकारी माना जाता है.