वास्तुशास्त्र में स्वस्थ रहने के भी वास्तु उपाय हैं, जिसे सही कर आप अपनी सेहत ठीक कर सकते हैं
बिस्तर के नीचे कभी दवा, कागज, कपड़ा या पैसा न रखें, इससे शरीर के उस हिस्से में तकलीफ हो सकती है.
दीवारों का उखड़ा प्लास्टर नकारात्मक ऊर्जा देता है, इसे तुरंत ठीक कराएं या पहाड़-झरने की तस्वीर लगाएं.
सुबह की सूर्य किरणें कमरे में जरूर आएं, नहीं तो पूर्व दिशा में बागुआ गणपति की तस्वीर लगाएं.
घर के ब्रह्मस्थान (बीच का स्थान) को हमेशा साफ रखें, वहां फालतू सामान, लोहे की चीजें न रखें.
बीम के नीचे सोना या पढ़ना मानसिक दबाव और तनाव पैदा करता है, इससे बचें.
सिरदर्द हो तो सफेद चादर बिछाएं और नहाने के पानी में नींबू की बूंदें डालें.
ईशान कोण (उत्तर-पूर्व दिशा) साफ और वास्तु दोष रहित रखें, इससे दवा पर खर्च कम होगा.
मानसिक शांति चाहिए तो पश्चिम-दक्षिण दिशा को भारी और पूर्व-उत्तर को हल्का करें, साथ ही नमक का छिड़काव करें.