वास्तुशास्त्र के अनुसार लगातार स्वास्थ्य समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए कुछ उपाय बताए गए हैं.
अक्सर हम गद्दे के नीचे जरूरी कागजात दबा कर रख देते हैं, ऐसा करना हमारे स्वास्थ्य पर बुरा असर डालता है.
बेडरूम पूरी तरह बंद नहीं होना चाहिए, साथ ही सामने में आइना भी नहीं लगाना चाहिए ऐसा करने से आप मानसिक रूप से बिमार हो सकते हैं.
खाना खाते वक्त मुंह हमेशा पूर्व और उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए, इससे स्वास्थ्य पर सकरात्मक प्रभाव पड़ता है.
घर के आगे किसी भी प्राकार का किचड़ या जलभराव नहीं होना चाहिए, इससे भी घर के लोगो में मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है.
घर में आग्नेय कोण (दक्षिण-पूर्व) में रोज लाल रंग का बल्ब लगाना चाहिए.
घर के किचन में दक्षिण-पश्चिम दिशा में अनाज रखना अच्छा माना जाता है.
बिस्तर का स्थान हमेशा इस तरह रखें कि सिर की दिशा दक्षिण और पैरों की दिशा उत्तर की ओर हो.