वास्तु शास्त्र के सही फूल लगाने से भाग्य बदल सकता है.
गुड़हल मां दुर्गा व गणेश को प्रिय, नकारात्मक ऊर्जा दूर करता है.
मोगरा मां लक्ष्मी को प्रिय, धन-संपत्ति बढ़ाता है, खुशबू से क्रोध शांत होता है.
चमेली मां सरस्वती को प्रिय, बुद्धि और ज्ञान में वृद्धि करता है.
गेंदा मां दुर्गा को प्रिय, सकारात्मक ऊर्जा लाता है.
गुलाब प्रेम का प्रतीक, घर में प्यार व स्वास्थ्य बढ़ाता है.
पूर्व दिशा फूल रखने से ज्ञान के लिए शुभ, कमल, मोगरा, चमेली रखें.
उत्तर दिशा में धन के लिए शुभ, गुड़हल, गेंदा रखें.
पश्चिम दिशा में प्रेम के लिए गुलाब रखें.