फिटकरी से जुड़े असरदार वास्तु उपाय आपकी किस्मत बदल सकते हैं.
आर्थिक बाधाओं को दूर करने और त्वचा रोगों से राहत पाने के लिए नहाने के पानी में फिटकरी का छोटा टुकड़ा डालें.
बच्चे के सिरहाने या बिस्तर के नीचे फिटकरी रखने से बुरी नजर और नकारात्मक ऊर्जा दूर रहती है.
घर के किसी कोने में फिटकरी से भरी कटोरी रखें जहाँ लोगों की नजरें कम पड़ें. हर 15 दिन में इसे बदलें.
पोंछे के पानी में थोड़ा फिटकरी डालने से घर की नकारात्मकता कम होती है और परिवार स्वस्थ रहता है.
लाल कपड़े में फिटकरी बांधकर घर के मुख्य दरवाजे पर टांगें, इससे कार्यक्षेत्र में प्रगति मिलेगी.
शीशे की कटोरी में फिटकरी डालकर खिड़की के पास रखने से घर में शांति बनी रहती है.
फिटकरी में सिंदूर मिलाकर पान के पत्ते में लपेटें और बुधवार को पीपल के पेड़ के नीचे रखें, कर्ज जल्दी उतरने लगेगा.
हर महीने घर के चारों कोनों में फिटकरी के टुकड़े रख दें और पुराने टुकड़े हटा दें, घर में पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती है.
अगर कमाई में लगातार कमी हो रही हो तो हर शुक्रवार को नए फिटकरी टुकड़े से स्नान करें और लक्ष्मी मंत्र का जाप करें.