वास्तु शास्त्र में पायदान के नीचे नमक रखने के कई फायदे बताये गए हैं.
पायदान के नीचे नमक रखने से घर के झगड़े, तनाव और क्लेश कम होते हैं.
ये उपाय घर में मौजूद नकारात्मकता को सोख लेता है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है.
नमक मां लक्ष्मी को आकर्षित करता है, जिससे घर में धन की बढ़ोतरी होती है.
धीरे-धीरे खर्चों पर नियंत्रण और आमदनी में बढ़ोतरी होने लगती है.
अगर घर की बनावट में कोई वास्तु दोष है तो यह उपाय उसे कम करता है.
जो लोग कर्ज में डूबे हैं, उन्हें इस उपाय से आर्थिक हल मिल सकता है.
घर के किसी सदस्य पर बुरी नजर न लगे, इसके लिए यह उपाय बेहद असरदार है.
मानसिक बेचैनी, नींद की कमी जैसी समस्याएं दूर होती हैं.