महिलाओं को चुड़ी पहनने से पहले ये वास्तु उपाय जान लेना चाहिए.
वास्तु के अनुसार सुहागन महिलाओं को कभी भी काली चूड़ियां नहीं पहननी चाहिए, इससे घर में तनाव और अशांति आ सकती है.
गहरे हरे रंग की चूड़ियां भी विवाहिता महिलाओं को नहीं पहननी चाहिए, यह रंग अशुभ माना गया है और पति-पत्नी के रिश्तों पर प्रभाव डाल सकता है.
चूड़ियां पहनने से मन को शांति और सकारात्मक ऊर्जा मिलती है, यह स्त्री के सौंदर्य और सौभाग्य दोनों का प्रतीक होती हैं.
रविवार और शुक्रवार का दिन नई चूड़ियां पहनने के लिए सबसे शुभ माना गया है, इन दिनों पहनने से पति की आयु में वृद्धि होती है और वैवाहिक जीवन सुखद बनता है.
मंगलवार और शनिवार को नई चूड़ियां नहीं पहननी चाहिए, ये दिन शुभ नहीं माने जाते और इससे पति की सेहत पर नकारात्मक असर हो सकता है.
अगर किसी कारणवश मंगलवार या शनिवार को चूड़ियां पहननी ही पड़ें तो पहले उन्हें तुलसी माता को अर्पित करें.
गाढ़े लाल, गुलाबी और पीले रंग की चूड़ियां शुभ मानी जाती हैं, ये रंग ऊर्जा, प्रेम और सौभाग्य के प्रतीक होते हैं.
टूटी हुई चूड़ियां कभी न पहनें, इससे घर में कलह बढ़ सकता है और बुरा प्रभाव पड़ सकता है.