वास्तु शास्त्र के अनुसार कैक्टस का पौधा घर के अंदर रखने से नकारात्मक ऊर्जा आती है और पारिवारिक कलह बढ़ती है
कैक्टस को घर में रखने से आर्थिक समस्याएं शुरू हो सकती हैं और घर में बरकत नहीं टिकती.
कैक्टस घर के सदस्यों के बीच रिश्तों में खटास ला सकता है और मानसिक तनाव बढ़ा सकता है.
कई लोग इसे शोपीस के रूप में पसंद करते हैं, लेकिन उन्हें इसकी दिशा और उपयोग की जानकारी होनी चाहिए.
अगर कैक्टस को घर से 100 मीटर दूर या दक्षिण-पश्चिम दिशा में लगाया जाए तो यह बेहद शुभ होता है.
सही दिशा में लगा कैक्टस नौकरी और व्यापार में उन्नति के योग बनाता है.
अगर आप इसे लगाना ही चाहते हैं तो आंगन या गलियारे जैसे बाहरी क्षेत्रों में शोपीस के रूप में रख सकते हैं.
नैतृत्य कोण यानी दक्षिण-पश्चिम दिशा है वास्तु में स्थायित्व, समृद्धि और सफलता की दिशा मानी जाती है. कैक्टस को यहीं लगाएं तो जबरदस्त लाभ मिलेगा.