व्यापार में अगर लगातार घटा हो रहा है तो इन आसान वास्तु उपाय से व्यापार में वृद्धि कर सकते हैं.
व्यापार में वृद्धि के लिए शुक्ल पक्ष के गुरुवार को 11 गोमती चक्र और हल्दी की गांठ का उपाय बेहद फलदायक होता है.
इन गोमती चक्रों को पीले कपड़े में बांधकर दुकान या ऑफिस के प्रवेश द्वार पर लटकाएं या धन स्थान पर रखें.
व्यापार स्थल पर उत्तर-पूर्व दिशा की ओर मुख करके बैठना वास्तु के अनुसार शुभ माना जाता है.
बॉस को कार्यस्थल के अंदरूनी हिस्से में बैठने की कोशिश करनी चाहिए, इससे नियंत्रण बना रहता है.
घर से निकलने से पहले गाय, कुत्ते और कौए को रोटी खिलाने से व्यापार में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं.
टेबल पर स्फटिक श्रीयंत्र, क्रिस्टल बॉल और स्फटिक कच्छप श्रीयंत्र रखने से तरक्की में सहायता मिलती है.
कच्चे सूत को केसर के घोल में भिगोकर कार्यस्थल पर बांधने से व्यापार में उन्नति होती है.
रोज़ाना धूप-दीप जलाकर इष्टदेव की पूजा करने से वातावरण में सकारात्मकता बढ़ती है और लाभ की संभावनाएं मजबूत होती हैं.