बिंदी भारतीय परंपरा में सौभाग्य और सुहाग का प्रतीक मानी जाती है.
बहुत सी महिलाएं बिंदी को नहाने या सोने से पहले बाथरूम की दीवार या आईने पर चिपका देती हैं.
यह आदत देखने में सामान्य लगती है, लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार यह बेहद अशुभ होती है.
बिंदी को अपवित्र स्थान पर लगाना सौभाग्य का अपमान माना जाता है.
इससे पति-पत्नी के बीच झगड़े बढ़ सकते हैं और रिश्तों में खटास आ सकती है.
पति के कामों में रुकावटें और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी हो सकती हैं.
बिंदी हटाते समय उसे साफ जगह रखें या कागज में लपेटकर ठीक से नष्ट करें.
कभी भी बिंदी को गंदे या अपवित्र स्थान पर न चिपकाएं.
बिंदी को श्रृंगार नहीं, श्रद्धा और आस्था का प्रतीक मानें और इसके साथ आदर से व्यवहार करें.