वास्तु कहता है आपकी आर्थिक तरक्की, सफलता और स्थायित्व का एक बड़ा हिस्सा सिग्नेचर से जुड़ा होता है.
गलत दिशा में बना सिग्नेचर आपकी मेहनत की कमाई को भी नष्ट कर सकता है.
सिग्नेचर नीचे की ओर झुक रहा हो तो यह संकेत है धन के नाश का.
सिग्नेचर के अंत में एक सीधी रेखा जोड़ें यह समृद्धि की ओर पहला कदम है. यह रेखा आपके फाइनेंशियल स्टेबिलिटी का प्रतीक मानी जाती है.
उस रेखा के नीचे दो बिंदु लगाएं ये धन-संचय की शुरुआत माने जाते हैं. वास्तु के अनुसार, ये आर्थिक ऊर्जा को आकर्षित करते हैं.
जैसे-जैसे सेविंग्स बढ़ें, वैसे-वैसे बिंदुओं की संख्या बढ़ाएं. हर बार धन जमा हो, तो एक और बिंदु जोड़ें लेकिन 6 से ज़्यादा नहीं.
यह बदलाव धीरे-धीरे आपकी आर्थिक दशा को बेहतर बनाता है.
अपने पुराने सिग्नेचर को धीरे-धीरे नए तरीके से बदलें कोई भी दस्तावेज़ या चेक इस नए सिग्नेचर से करें.