वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर से निकलते समय छोटी-छोटी तैयारियां शुभ और सफल साबित हो सकती हैं.
तुलसी की पत्तियां साथ रखें, दिनभर शुभ ऊर्जा मिलेगी.
लौंग और इलायची से नकारात्मकता दूर रहती है.
चमचमाते सिक्के साथ रखें, पैसे की आवक बढ़ेगी.
थोड़ा सा नमक जेब में रखें, बुरी नजर से बचाव होगा.
गुड़ और धनिया खाने से नए काम में सफलता मिलती है.
लाल रुमाल रखिए, हर दिशा से आएगा सौभाग्य.
शुभ मंत्रों का जाप करें, आत्मबल और शांति मिलेगी.
ये 7 चीजें साथ रखें, सफलता खुद चलकर आएगी.