वास्तुशास्त्र की माने तो नहाने के बाद कुछ ऐसे काम हैं, जिन्हें करने से घर में दरिद्रता और नकारात्मक ऊर्जा का संचार हो सकता है
अगर आप नहाने के बाद बाथरूम में गंदा पानी छोड़ते हैं, तो यह राहु-केतु को नाराज कर सकता है और घर में दरिद्रता का आना तय माना जाता है. इसलिए हमेशा नहाने के बाद बाथरूम को साफ रखें और गंदे पानी को बाहर निकाल दें.
नहाते वक्त बाल गिरना आम बात है, लेकिन इन गिरे हुए बालों को बाथरूम में छोड़ देना वास्तु के अनुसार बेहद अशुभ माना जाता है. इससे शनि देवता और मंगल देव नाराज हो सकते हैं.
स्नान के तुरंत बाद गंदे कपड़े धोने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश हो सकता है. वास्तुे शास्त्रम में कहा गया है कि कपड़े धोने का काम स्नान से पहले ही करना चाहिए, ताकि घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहे.
नहाने के बाद गीले कपड़े बाथरूम में छोड़ना घर में नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित कर सकता है. गीले कपड़ों को हमेशा नहाने के बाद ठीक से सुखाकर ही रखें.
चप्पल पहनकर नहाना शुभ नहीं माना गया है. वास्तुा शास्त्र में कहा गया है कि स्नान से पहले चप्पल उतार देना चाहिए, अन्यथा राहु-केतु की कुदृष्टि पड़ सकती है.
महिलाओं को स्नान के तुरंत बाद अपनी मांग में सिंदूर नहीं भरना चाहिए, क्योंकि यह दुर्भाग्य का कारण बन सकता है और माना जाता है कि इससे पति की आयु में कमी आती है.
स्नान के बाद बाथरूम में किसी भी प्रकार की गंदगी छोड़ने से वास्तु दोष उत्पन्न हो सकता है. इसे तुरंत साफ करना चाहिए, ताकि घर में शांति और सुख-समृद्धि बनी रहे.