भगवान की तस्वीर लगाने के भी कुछ नियम होते है, आइए जानते हैं शिवजी की तस्वीर लगाने का सही वास्तु नियम.
हमेशा महादेव की शांत और मुस्कुराती तस्वीर ही घर में लगानी चाहिए, इससे घर में सुख-शांति बनी रहती है.
शिवजी की क्रोधित मुद्रा वाली तस्वीर या मूर्ति लगाने से घर में कलह और तनाव बढ़ सकता है.
ऐसी तस्वीर जिसमें शिवजी खड़े हों, उसे घर में लगाना अशुभ माना जाता है.
शिव-पार्वती और कार्तिकेय-गणेश के साथ वाली तस्वीर लगाने से पारिवारिक संबंध मजबूत होते हैं.
तस्वीर या मूर्ति साफ-सुथरी होनी चाहिए. गंदगी होने से नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है.
शिव जी की तस्वीर या मूर्ति हमेशा उत्तर दिशा में लगाएं, यह दिशा कैलाश पर्वत की प्रतीक मानी जाती है.
शिव जी की तस्वीर ऐसी जगह लगाएं जो साफ नजर आए, ताकि रोज उनके दर्शन संभव हों और ऊर्जा बनी रहे.