अगर आप चाहते हैं कि आपकी रातें चैन से गुज़रे और सुबह नई ऊर्जा के साथ शुरू हो, तो वास्तु के कुछ आसान से नियमों को अपनाकर आप बड़ा बदलाव महसूस कर सकते हैं.
सोते समय तांबे के बर्तन में पानी भरकर सिरहाने रखना बेहद शुभ माना गया है यह नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है और स्वास्थ्य लाभ देता है.
धार्मिक किताबें जैसे गीता, रामायण या कोई भी पवित्र ग्रंथ बिस्तर के पास रखने से बुरी नजर और मानसिक अशांति से बचाव होता है.
अगर आप हर रात खुशबूदार फूलों को अपने बेडरूम में रखते हैं, तो पॉजिटिव वाइब्स बढ़ाता है.
लोहे का छोटा सा टुकड़ा सिरहाने रखने से डरावने सपनों और अनचाही नकारात्मक ऊर्जा से सुरक्षा मिलती है.
एक छोटा सा क्रिस्टल या रत्न भी आप तक पॉजिटिव एनर्जी पहुंचा सकता है इसे साफ करके बिस्तर के सामने रखें और अंतर खुद महसूस करें.
अगर घर में लगातार कलह या मानसिक तनाव बना रहता है, तो तुलसी का पत्ता पास में रखने से मन को शांति और रिश्तों को संतुलन मिलता है.
एक छोटा सा पीला सिक्का या कोई धन संबंधित वस्तु रखने से लक्ष्मी कृपा बनी रहती है और धन से जुड़ी बाधाएं दूर होती हैं.