वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में मनी प्लांट रखने के भी कुछ नियम होते हैं.
मनी प्लांट को दक्षिण-पूर्व दिशा में लगाना सबसे शुभ माना जाता है , क्योंकि यह दिशा माता लक्ष्मी और कुबेर देवता से जुड़ी होती है. इससे धन की वृद्धि होती है.
उत्तर दिशा में मनी प्लांट रखने से करियर में ग्रोथ मिलती है. अगर आप नौकरी या व्यापार में संघर्ष कर रहे हैं, तो यह दिशा आपके लिए फायदेमंद हो सकती है.
मनी प्लांट की बेल हमेशा ऊपर की ओर बढ़नी चाहिए. नीचे झुकती बेल को आलस, रुकावट और अवसरों के नुकसान से जोड़ा जाता है.
सूखे या पीले पत्तों को तुरंत काट देना चाहिए , क्योंकि मुरझाए पत्ते नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देते हैं और समृद्धि में रुकावट डालते हैं.
टॉयलेट या बाथरूम में मनी प्लांट रखने से बचें. इससे घर की ऊर्जा गंदगी की ओर आकर्षित होती है और आर्थिक नुकसान संभव है.
मनी प्लांट को कभी भी जमीन पर ना रखें. इसे ऊंचाई पर, जैसे शेल्फ या स्टैंड पर रखें ताकि इसका प्रभाव सकारात्मक बना रहे.
हर शुक्रवार को मनी प्लांट की सफाई जरूर करें और उसे ताजे पानी से धोएं. इससे पौधा ऊर्जावान बना रहता है और घर में बरकत बनी रहती है.