वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसी गलतियां बताई गई है जिससे घर में आर्थिक तंगी आ सकती हैं.
वास्तु के अनुसार झाड़ू को माता लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है. इसे घर में ऐसी जगह रखें जहां यह नजरों से दूर हो, झाड़ू लगाते समय हमेशा घर के अंदर से बाहर की ओर सफाई करनी चाहिए.
घर के भीतर कबूतर का घोंसला अशुभ माना गया है. इससे धन हानि होती है, घर में अशांति भी बढ़ती है. कबूतर के अंडे का फूटना भी आर्थिक संकट का संकेत माना गया है.
घर में कैक्टस जैसे कांटेदार या दूध छोड़ने वाले पौधे लगाने से आर्थिक समस्याएं बनी रहती हैं. ये पौधे नकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं, जिससे धन आगमन में अड़चनें आती हैं.
अगर आपके घर की दीवारों या कोनों में मकड़ी के जाले हैं, तो यह दरिद्रता का संकेत है. जाले घर में नकारात्मकता लाते हैं और मां लक्ष्मी इससे अप्रसन्न हो जाती हैं.
वास्तु कहता है कि घर में टूटे बर्तन, टूटी घड़ी या कोई भी खराब चीज रखने से समृद्धि में बाधा आती है.
अगर आपके घर के नल से पानी लगातार टपक रहा है तो यह संकेत है कि धन व्यर्थ बह रहा है. इसे नजरअंदाज करना आर्थिक नुकसान को निमंत्रण देना है.
घर की दीवारों में अगर सीलन है तो यह मां लक्ष्मी के आगमन में रुकावट बनती है, इससे घर के लोग हमेशा आर्थिक तंगी में रहते हैं.