वास्तु शास्त्र की माने तो कपूर से कई वास्तु दोष ठीक किए जा सकते हैं.
रोजाना चांदी की कटोरी में लौंग और कपूर जलाने से घर में मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. यह उपाय आर्थिक तंगी को दूर करने में सहायक माना गया है.
घर में जिस स्थान पर वास्तुदोष है, वहां दो कपूर की टिकिया रखें. जैसे ही वह गल जाएं, उन्हें फिर से बदल दें. यह नियमित प्रक्रिया उस स्थान से दोष को समाप्त करती है.
अगर जीवन में बार-बार रुकावटें आ रही हैं, तो शनिवार को स्नान के पानी में कपूर के तेल की कुछ बूंदें डालें. यह उपाय भाग्य को जागृत करता है और ऊर्जा प्रदान करता है.
घर में क्लेश या कलह बनी रहती हो तो देसी घी में डुबोया हुआ कपूर हर शाम जलाएं. इससे घर में शांति और सकारात्मक वातावरण बना रहता है.
रोज सुबह-सुबह कपूर जलाकर घर में उसकी खुशबू फैलाएं. इससे बैक्टीरिया और रोगाणु दूर होते हैं और स्वास्थ्य लाभ होता है.
धन और संपत्ति की वृद्धि के लिए तिजोरी या कैशबॉक्स के पास कपूर रखें. इससे आर्थिक ऊर्जा मजबूत होती है और धन की आवक बनी रहती है.
ध्यान या पूजा के समय कपूर जलाना मानसिक शांति और एकाग्रता को बढ़ाता है. यह आत्मिक संतुलन स्थापित करने में भी सहायक है.