वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर लाफिंग बुद्धा रखें तो इसके कई फायदे हो सकते हैं
परिवार में झगड़े हो रहे हों तो बुद्धा को पूर्व दिशा में रखें.
रोजगार में रुकावट हो तो बुद्धा दक्षिण-पूर्व दिशा में रखें.
करियर में तरक्की के लिए बुद्धा ऐसी जगह रखें जहां आते-जाते लोग उसे देखें.
आर्थिक लाभ या धन के लिए बुद्धा को दक्षिण-पूर्व कोने में रखें.
हर समस्या के समाधान के लिए दोनों हाथ उठाए बुद्धा को पूर्व दिशा में रखें.
संतान सुख के लिए बच्चों संग खेलते बुद्धा रखें लेकिन बुद्धा को किचन या बाथरूम के पास न रखें.
तनाव कम करने के लिए, जहां सबसे ज्यादा समय बिताते हैं, वहां बुद्धा रखें.