वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के मेन गेट में कुछ फूल नहीं लगाना चाहिए, वरना भारी नुकसान हो सकता है.
रजनीगंधा मुख्य द्वार पर लगाना अशुभ होता है. यह फूल सकारात्मक ऊर्जा को सोख लेता है जिससे जीवन में रुकावटें और असफलताएं आने लगती हैं.
कैक्टस मुख्य द्वार पर लगाया जाए तो यह मानसिक तनाव, घर में कलह और अशांति का कारण बन सकता है.
पूजा-पाठ में प्रयुक्त होने वाला गेंदा मुख्य द्वार के लिए शुभ नहीं माना गया है. खासकर यदि यह मुरझा जाए तो यह नकारात्मक ऊर्जा को बुलावा देता है और तरक्की में बाधा बनता है.
नाईट जैस्मिन यानी रात की रानी को मुख्य द्वार पर लगाना वास्तु दोष उत्पन्न करता है.
ओलियेंडर दिखने में सुंदर होता है, लेकिन यह जहरीला होता है और वास्तु के अनुसार इसका घर के मुख्य द्वार पर होना दुर्भाग्य का संकेत है. यह जीवन में असफलता और संघर्ष का कारण बन सकता है.
बेलाडोना या डेडली नाइटशेड को विषैला और नकारात्मक ऊर्जा फैलाने वाला पौधा माना गया है. इसका मुख्य द्वार के पास होना वास्तु में भारी दोष उत्पन्न कर सकता है.
डैफोडिल फूल जितना सुंदर होता है, उतना ही इसे मुख्य द्वार के पास लगाना अनुचित माना गया है. यह व्यक्ति को गलत निर्णयों की ओर ले जा सकता है और जीवन में स्थिरता की कमी ला सकता है.