रास्ते में पड़ी इन चीजों को नहीं लांघना चाहिए, वरना बुरा वक्त शुरू हो सकता है.
रास्ते में पड़ी नींबू-मिर्च को लांघना वास्तु के अनुसार अशुभ माना गया है. इसे बुरी नजर या नकारात्मक ऊर्जा से बचने के लिए प्रयोग किया जाता है.
चौराहे या रास्ते पर दिखने वाली पूजा की सामग्री, धूपबत्ती या राख को लांघने से नकारात्मक शक्तियां आपके जीवन में प्रवेश कर सकती हैं.
सड़क पर पड़े पैसे या सिक्कों को लांघना लक्ष्मी का अपमान माना जाता है, जिससे धन की हानि और आर्थिक तंगी हो सकती है.
चावल, सिंदूर और हल्दी को लांघने से बुरा समय शुरू हो सकता है, यह चीजें अक्सर तांत्रिक क्रियाओं में इस्तेमाल होती हैं.
नारियल और पूजा सामग्री का सड़क पर होना किसी विशेष तांत्रिक प्रक्रिया का संकेत हो सकता है. इसे लांघना बहुत अशुभ माना गया है.
कई बार रास्ते में नमक की लाइन या राख फैली होती है जो किसी तांत्रिक उपाय का हिस्सा हो सकती है. इससे दूरी बनाए रखें.
काले धागे या नीले कपड़े में बंधी वस्तु न लांघें, यह अक्सर नजर उतारने या किसी बाधा निवारण के लिए रखी जाती हैं. इन्हें लांघने से वही बाधाएं आपके जीवन में आ सकती हैं.
कई बार टोटकों में इस्तेमाल किए गए बाल या उनकी गठरी रास्ते पर रखी जाती है. इसे लांघना मानसिक तनाव और नकारात्मकता को बढ़ा सकता है.
नीले-लाल रंग की पोटली या गुड़िया जैसी चीजें लांघना बहुत अशुभ, इनमें अक्सर कोई टोटका या शक्ति से संबंधित प्रयोग होता है. इसे लांघना आपके जीवन में अज्ञात समस्याएं खड़ी कर सकता है.