वास्तु शास्त्र की मानें तो तकिये के नीचे नमक रखने से कई तरह की समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है.
अगर घर में किसी तरह का वास्तु दोष है तो नमक की पोटली तकिये के नीचे रखने से इसका प्रभाव धीरे-धीरे कम होने लगता है.
जो लोग नींद न आने या मानसिक तनाव से परेशान हैं, उनके लिए यह उपाय बहुत लाभकारी साबित हो सकता है.
हर शुक्रवार को नमक की पोटली बनाकर तकिये के नीचे रखनी चाहिए और हर हफ्ते इसे बदलना नहीं भूलना चाहिए.
रात को सोने से पहले नमक की पोटली हाथ में लेकर ॐ धनाय नमः मंत्र का 11 बार जाप करें. कुछ ही समय में धन से जुड़ी समस्याएं दूर होने लगती हैं.
यह उपाय घर में मौजूद निगेटिव एनर्जी को खींच लेता है, जिससे वातावरण शुद्ध और सकारात्मक बनता है.
तकिये के नीचे नमक रखने से दिमाग शांत रहता है और नींद गहरी आती है, जिससे अगला दिन ऊर्जावान होता है.
अगर आप 11 शुक्रवार तक लगातार यह उपाय करते हैं तो इसके स्थायी और सकारात्मक प्रभाव दिखने लगते हैं.