वास्तु के अनुसार किचन में कुछ चीजें नहीं रखनी चाहिए.
रसोई में जूठा या बासी खाना रखने से पूरे घर में नकारात्मकता फैलती है और लक्ष्मी की कृपा समाप्त हो सकती है.
पुराने, बेकार या अनुपयोगी सामान को रसोई में रखने से वहां नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है, जो धन हानि और रोग का कारण बन सकता है.
वास्तु के अनुसार रसोई में टूटे या चिटके हुए बर्तन रखना दुर्भाग्य और तनाव को न्योता देने जैसा होता है.
नुकीली वस्तुएं अगर रसोई में खुली रखी जाएं तो ये पारिवारिक खर्चों को बढ़ाती हैं और घर में तनाव का कारण बनती हैं.
रसोई में खाली डिब्बे या जार रखना आर्थिक नुकसान और दरिद्रता का संकेत माना जाता है.
वास्तु अनुसार रसोई में रखा पुराना गूंथा हुआ आटा राहु शनि का प्रभाव बढ़ा सकता है और घरेलू क्लेश को जन्म देता है.
अगर किचन की अलमारी, दराज या स्लैब टूटी हो तो यह धन में बाधा बनती है और घर में मानसिक अस्थिरता ला सकती है.
झाड़ू को रसोई में रखना मां लक्ष्मी का अपमान माना जाता है, जो घर से बरकत को दूर कर सकता है.
रसोई में टपकते नल या जमी हुई नमी आर्थिक नुकसान और रोगों को निमंत्रण देती है.