अगर घर में बार-बार बीमारियां और आर्थिक तंगी आ रही है, तो यह काले जादू के प्रभाव का संकेत हो सकता है.
बिना वजह डर लगना, नींद में बुरे सपने आना और अकेलेपन की भावना भी इसके लक्षण माने जाते हैं.
तुलसी का मुरझाना और पूजा स्थान का अशांत होना भी नकारात्मक ऊर्जा के प्रभाव को दर्शाता है.
वास्तु के अनुसार, मंदिर में 1 रुपए का सिक्का और चावल चढ़ाने से बुरी शक्तियों का असर कम होता है.
शुक्रवार के दिन केसर से स्वास्तिक बनाकर पानी से भरे घड़े की पूजा करना विशेष रूप से लाभकारी होता है.
हर शाम मुख्य द्वार पर घी का चौमुखा दीपक जलाकर उसमें सिक्का रखने से भी नकारात्मकता दूर होती है.
जेब में मोरपंख और 1 रुपए का सिक्का रखना आपके भाग्य को मजबूत और मन को स्थिर करता है.
इन उपायों से काले जादू का असर घटता है, घर में सकारात्मक ऊर्जा और शांति भी आती है.