वास्तु शास्त्र के अनुसार किचन में सिंक के नीचे कुछ चीजें नही रखनी चाहिए वरना काफी नुकसान हो सकता है.
सिंक के नीचे पानी से जुड़ी वस्तुएं रखने से घर की आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है.
पुराने अखबार, टूटे डिब्बे या कचरा यहां रखने से नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है और घर का वातावरण भारी व अशांत हो सकता है.
सिंक के नीचे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स रखने से पानी के संपर्क में आकर वे खराब हो सकते हैं और यह दुर्घटनाओं का भी कारण बन सकता है.
पुराने या टूटे बर्तन वास्तु दोष बढ़ाते हैं. इन्हें घर में रखना ही अशुभ माना जाता है, खासकर सिंक के नीचे तो बिल्कुल नहीं.
सिंक के नीचे ब्लीच, फिनाइल जैसे रासायनिक पदार्थ नकारात्मकता फैलाते हैं और इनसे घर के सदस्यों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है.
सिंक के नीचे हमेशा साफ-सफाई रखें. नमी, फफूंदी और गंदगी से घर में बीमारी और आलस्य बढ़ता है.
भारी सामान यहां रखने से घर की ऊर्जा रुक सकती है और मानसिक दबाव बना रहता है.
सिंक के पास कोई भी धार्मिक वस्तु या पूजा से जुड़ी सामग्री रखना अशुद्धता का संकेत होता है.