वास्तु के अनुसार सावन का महीने के शुरू होने से पहले कुछ चीजें घर से हटा देनी चाहिए.
दीवार पर टंगी बंद घड़ियां या पिछली तारीख वाले कैलेंडर आपके जीवन की गति को भी रोक सकते हैं.
हरियाली जहां समृद्धि का प्रतीक होती है, वहीं मरे हुए पौधे विपरीत प्रभाव डालते हैं. खासतौर पर तुलसी का पौधा अगर सूखा है, तो यह घर की ऊर्जा को अशुद्ध करता है.
अगर आपके पूजा स्थान या किसी कोने में खंडित मूर्तियां या फटी धार्मिक तस्वीरें हैं, तो उन्हें तुरंत हटा दें. ये सकारात्मक ऊर्जा को रोकती हैं और पूजा का असर घटा देती हैं.
फटे या टूटे बर्तन न सिर्फ दिखने में खराब होते हैं बल्कि धन हानि और पारिवारिक कलह का कारण भी बन सकते हैं. ऐसे सामान को हटाकर शुभता को बढ़ाया जा सकता है.
गंदे, पुराने या टूटे झाड़ू को घर में रखना मां लक्ष्मी के अपमान के समान है. नया झाड़ू लाकर सावन की शुरुआत करने से घर में समृद्धि का प्रवाह होता है.
वास्तु के अनुसार बेकार पड़ी इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं जैसे टीवी, मिक्सर या मोबाइल, घर में अव्यवस्था और तनाव बढ़ाती हैं. इन्हें बेचें या रीसायकल करें.
यदि कोई अलमारी या कमरा महीनों से नहीं खुला है, तो उसे साफ करना जरूरी है. बंद दरवाजों के पीछे जमा होती धूल और नमी घर में स्थिरता और आलस्य को बढ़ावा देती है.