पढ़ाई में मन लगाना बहुत जरूरी है कई बच्चों को अचानक पढाई से मन भटक जाता है.
कुछ बच्चे न पढ़ पाने की वजह से तनाव के शिकार भी हो जाते हैं. बच्चों की इन समस्या का एक कारण कहीं ना कहीं वास्तु दोष भी हो सकता है.
ऐसे में बच्चों का पढाई में मन लगे रहे इसके लिए कुछ वास्तु टिप्स भी अपना सकते हैं.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, बच्चे जहां पढ़ाई करते हैं वहां की दीवारे हमेशा बादामी, आसमानी, सफेद या हल्का फिरोजी रंग की होनी चाहिए.
बच्चों के कमरे में भरपूर रौशनी होनी चाहिए ताकि सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो.
स्टडी रूम उत्तर पूर्व दिशा में रहना चाहिए. साथ ही पढ़ाई के समय बच्चे मुख पूरब दिशा की ओर होना चाहिए.
बच्चे जहां पढ़ाई करते हैं वहां मां शारदे, हनुमानजी और गणेश जी की चित्र जरूर लगाएं.
बच्चे का स्टडी टेबल और किताबें आदि बच्चों के कमरे के उत्तर-पूर्व कोने में लगाना चाहिए.
बच्चों की स्टडी टेबल चौकोर होनी चाहिए और टेबल को कभी भी दीवार या दरवाजे से सटाकर ना रखें.
स्टडी रूम में कभी भी बेकार चीज़ जैसे मैगजीन, वीडियो गेम, कबाड़, अखबार आदि की रद्दी नहीं रखनी चाहिए.