करियर में सफलता के लिए लोग बहुत मेहनत करते हैं पर भी सफलता नही मिलती है.
कई बार यह वास्तु दोष के कारण होता है. वास्तु का ध्यान रखा जाये तो नुकसानदायक हो सकता है.
ऐसे में यदि आप अपने ऑफिस में भी वास्तु के नियमों का ध्यान रखते हैं तो इससे आपको अपने करियर में सफलता मिलती है.
वास्तु के अनुसार, ऑफिस में जहां आप बैठते हैं. अपने बैठने वाली जगह हमेशा साफ-सफाई रखें.
ऑफिस डेस्क पर पुराने या टूटे हुए सामान, फटे हुए कागजात, या ऐसे पौधे जो मुरझा रहे हों उसे न रखें.
वास्तु के अनुसार जिस टेबल पर काम करते हैं वहां कभी भी बैठकर खाना न खाएं. यह अशुभ होता है.
जिस डेस्क पर आप काम कर रहे हैं उसकी दिशा उत्तर, उत्तर-पूर्व या फिर पूर्व में रखें.
कभी भी ऐसे स्थान पर न बैठें जहां आपकी कुर्सी के पीछे दीवार और मेन गेट हो. इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार बंद होता है.
वास्तु के अनुसार ऑफिस डेस्क के नीचे कूड़ेदान न रखें. इससे नकारात्मकता बढ़ने लगती है.